अवैध मादक पदार्थ 5 ग्राम 500 मिलीग्राम स्मैक सहित बीएसपी का अध्यक्ष गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ 5 ग्राम 500 मिलीग्राम स्मैक सहित बीएसपी का अध्यक्ष गिरफ्तार
छीपाबडोद के बहुजन समाज पार्टी के नवोदित अध्यक्ष को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हे।पुलिस अधीक्षक बारां कल्याणमल मीणा द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे

अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन के निकटतम सुपरविजन मे पुलिस उपअधीक्षक पूजा नागर द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन थानाधिकारी रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता श्री महेन्द्र सिंह हैडकानि0 , राजेन्द्र कानि0 ,कृष्ण कुमार कानि0,अनिल कानि0 मय जीप सरकारी RJ 28 UA 4393 चालक विक्रम कानि0 ने दौराने गस्त काजल्या रोड़ चमड़ा गोदाम छीपाबडौद के पास से अभियुक्त सादीक अली पुत्र मुमताज अली मुसलमान उम्र (47) साल निवासी पीपलखेड़ी हाल नया मोहल्ला छीपाबड़ोद के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 5 ग्राम 500 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर प्रकरण संख्या 155/2022 धारा 8/21 NDPS ACT मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री महावीर किराड उ0नि0 थानाधिकारी थाना सारथल के सिपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!