आईएफडब्ल्यू जी का पत्रकार सम्मेलन कल राज्य मंत्री होंगे मुख्य अतिथि/
धौलपुर की प्रमुख खबर- देश एवं राजस्थान प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन आईएफडब्ल्यू जे भारतीय पत्रकार संघ शाखा धौलपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला पत्रकार सम्मेलन कल 19 अप्रैल को नगर परिषद ऑडिटोरियम में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा/ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश शर्मा अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री राजस्थान सरकार रहेंगे/ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा रहेंगे/ कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएफडब्ल्यू जे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर करेंगे/ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पत्रकार मिलन समारोह में संपूर्ण जिले के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है/ जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया जाएगा/पत्रकार मिलन समारोह सम्मेलन की गोष्ठी का प्रमुख विषय वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता रहेगा/ इस पर लोगों के विचार जाने जाएंगे/इस अवसर पर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल ने सम्मेलन के लिए अपना शुभकामना संदेश भेजा है/विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा के धौलपुर प्रथम आगमन पर ब्राह्मण समाज के अनेक संगठन एवं पदाधिकारी कई स्थानों पर स्वागत करेंगे/ साथ ही धौलपुर में महेश शर्मा के स्वागत के लिए अनेक जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं/