आगरा में मलपुरा पुलिस का दो शातिर गांजा तस्कर व मोबाइल चोरों पर चला चाबुक …

आगरा में मलपुरा पुलिस का दो शातिर गांजा तस्कर व मोबाइल चोरों पर चला चाबुक …..

संवाददाता मलपुरा। जनपद आगरा में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए आगरा एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देशन में जनपद भर के समस्त थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान पुलिस रात्रि गस्त कर रही है उसी क्रम में थाना मलपुरा को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना मलपुरा पुलिस टीम को रात्रि के समय चेकिंग व गस्त करने के दौरान मिढाकुर नहर की पटरी पर बनी पुलिया के पास पुलिस गश्त कर रही थी तभी पुलिया के पीछे खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन मलपुरा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। जब दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा 2 अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व 5 मोबाइल बरामद किए है थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश कुमार त्यागी ने बताया है कि रात्रि के समय गस्त करते समय दो गांजा तस्कर हुआ मोबाइल चोर की गिरफ्तारी की गई है जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम गुड्डू पुत्र आमीन और छोटू पुत्र मुन्ना बताएं दोनों अभियुक्त मुस्लिम बस्ती मिढाकुर को के रहने वाले हैं इन दोनों शातिर अभियुक्तों को पूर्व का इतिहास का खगाला तो मालूम हुआ कि इनके ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं जिसमें अभियुक्त गुड्डू पर पांच मुकदमे दर्ज हैं जबकि अभी तो छोटू भर्ती मुकदमे पूर्व में दर्ज है फ़िलहाल पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा दो तमंचे दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए हैं।

रिपोटर मलपुरा
योगेन्द्र सिंह
R9भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!