आज कटक DI&PRO कार्यालय के तरफ से कार्यरत संवाददाताओं को कोभिड का वुष्टर डोज टीकाकरण का सुरुआत किया गया।इह टीकाकरण कार्यक्रम कटक चाउलियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सुरूआत किया गया,

कार्यक्रम मे कटक सूचना और लोग संपर्क विभाग के मुख्य अधिकारी श्री ललातेन्दु महापात्र,कटक सूचना और लोग संपर्क विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य Dr. Pardeep kumar Mallick उपस्थित रहे। श्री ललातेन्दु महापात्र ने काहा कार्यरत संवाददाताओं के जीवन वहुमूल्य हे,उनके लिए जो जो कार्य हो नहीं पाया है उसको हाम करने के लिए कोशिश करेंगे।
R9भारत से आदित्य पाणिग्राही, कटक,ओडिशा