सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
बाईट रिशी राजन
आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को स्वयं सैनिक यस यस डी के द्वारा सतगावां प्रखंड के अंतर्गत बासोडीह के हाट मैदान में डा भीमराव अंबेडकर की 131जयन्ति मनाई गयी वही 131जयन्ति
पर बाईक जुलूस निकाला गया। वहीं मौके पर सभी लोगों के द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद केक काटकर 131जयन्ति मनाई गई वही बाइक जुलूस बासोडीह हॉट मैदान से निकलकर बासोडीह बाजार होते हुए नासरगंज चौक तक गया फिर उसके बाद पुनः बाईक जुलूस बासोडीह हॉट मैदान पहुंचा ।वही मौके पर केपी बन रिसी राजन अशोक राजवंशी सुरेंद्र दास गौतम पासवान राजेश् वध मुकेश कुमार नीरज बध कृष्ण चौधरी यादि मौके पर मौजूद थे।