आठनेर क्षेत्र के सालबर्डी ग्राम में ग्राम के जवाबदार चला रहे लाख रुपए का जुआ प्रतिदिन
आठनेर थाना क्षेत्र के जवाबदार अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं
लोकेशन* बैतूल मध्यप्रदेश
रामेशवर लक्षणे बैतूल
बैतूल जिले में विगत कुछ समय से बैतूल पुलिस के सख्त रवैया के कारण जुआ बाजार पर नकेल कसी गई जिससे सभी थाना क्षेत्रों में जुए बाजार बंद कर दिए गए तथा बैतूल जिले में इस तरह के असामाजिक कृत्य पर बैतूल पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैया के कारण बंदिश लगी परंतु अब ऐसी कंपनी बनी इन जुए खिलाने वालों की महाराष्ट्र प्रांत की सीमा में आठनेर थाना तथा भैंसदेही थाने के अंतर्गत मध्यप्रदेश में इन्होंने वह बाजार लगाना प्रारंभ कर दिया यहां प्रतिदिन लाख रुपए का जुए का दा व लगाया जा रहा है प्रतिदिन और लाखों रुपए की नाल निकाली जा रही है जिस में प्रमुख रूप से उस क्षेत्र के नेता नुमा लोगों का समावेश तथा थाना क्षेत्र के कर्मचारियों की मिलीभगत प्रमुख रूप द्दद्ध से सामने आ रही है यह बात सत्य है की थाने के उच्च अधिकारी तथा उच्च अधिकारियों को इस बात की भनक नहीं है परंतु बड़ी मात्रा में आठनेर थाना क्षेत्र के सालबर्डी ग्राम में कोई मंडी कर के खेत में प्रतिदिन दोपहर में 1 बजे से लेकर श्याम काल 7 बजे तक जुए का बाजार लगता है 20 ,25 वाहन जो
महाराष्ट्र प्रांत में खड़े कर कर जुआ खेलने वाले लोग मोटरसाइकिल से पहुंचते हैं रोड के किनारे पटरी पर वाहन खड़े किए जाते हैं तथा दो चक्का वाहन से पीछे के रास्ते खेत में ले जाया जाता है तथा जवाबदार धन्ना सेठ जिसका मुद्रा भंडार लगभग लाखों में रुपए जमा जिसके सदस्य बैतूल जिले के जुएं प्रेमी लो
भैंसदेही के खोमई मैं जुआ बाजार शुरू हुआ
15 दिन से चालू हो गया पूर्व में महाराष्ट्र प्रांत में जुआ बाजार पर प्रतिबंध लग गया था परंतु धन्ना एंड कंपनी मध्यप्रदेश में सक्रिय हुए खोमई भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराष्ट्र की सीमा पर जुआ बाजार पुणे सकरी होने के भी खबर चल रही है जिसमें लड्डू के खेत में बैतूल नगर से भी पहुंचने वाले लोग पहुंच रहे हैं यहां पर भी लाखों रुपए का जुआ बाजार लगने की चर्चा है खोमई के जुआ बाजार के संचालकों में परतवाड़ा, लाला,आदि नाम चर्चा का विषय बने हुए
अधिकांश तथा वरुण मोर्शी एवं महाराष्ट्र प्रांत के जुए प्रेमी जिनके द्वारा या खेल खेला जा रहा है उसमें चार प्रमुख व्यक्ति खिलाड़ी के रूप में बैठते हैं तथा अन्य लोग उनके पत्तों पर अपना दांव लगाते हैं जिसमें लाखों रुपए एक ही बार में लगते हैं इस तरह सबसे बड़ा जुआ बाजार सालबर्डी आठनेर थाना क्षेत्र में लगभग
इनका क्या कहना
हमें भी इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, मौके पर पाए जाने पर कार्रवाई की जाए
थाना प्रभारी जयंत मसकोले