आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती का किया अपहरण

पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज मामलें के आरोपी को भेजा गया जेल

Location:Kunda Chatra
By:Kr Chandan

Anchor: कुन्दा/चतरा:-कुन्दा थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी युवक को मनातू थाना के अंतर्गत ग्राम चक से गिरफ्तार कर भेजा जेल।आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 24/22 में धारा 366(B),376,506,120(B) एवं 314 पॉक्सो एक्ट समेत भादवी के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी अभियुक्त श्रवण ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर ग्राम चक थाना मनातू जिला पलामू निवासी ने नाबालिग युवती काल्पनिक नाम(खुशी कुमारी) को शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया था।
वही जब परिजनों को जब ईस घटना की जानकारी मिली तो परिजनों ने थाना को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की वही कुन्दा थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुवे आरोपी युवक के घर मनातू थाना के ग्राम चक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!