◆ खबर रोहतास से : जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की आंतरिक परीक्षा 21 मई को अंतिम परीक्षा के साथ पूरे जिले में संपन्न होगी। इंटर की आयोजित सत्र 2021-23 आंतरिक परीक्षा तहत 11से 14 मई तक परीक्षार्थियों की साइंस व कला संकाय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली गयी। इसके बाद 17 से 21 मई तक आयोजित ग्यारहवीं प्रथम सत्र की परीक्षा अंतर्गत सभी इंटर स्तरीय विद्यालय में साइंस व कला संकाय के सैकड़ों छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल है।
जहां प्रथम पाली सुबह 6:45 से 10 बजे जबकि दूसरी पाली 10:15 से 1:30 बजे निर्धारित की गयी है। वही परीक्षा आयोजित को लेकर बिक्रमगंज शहर के इंटर कॉलेज हाई स्कूल , तेन्दुनी हाई स्कूल , रामाधार सिंह इंटर स्कूल अन्य इंटर स्तरीय विद्यालय केंद्राधीक्षक द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। जबकि बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक प्रधानाध्यापक सतेन्द्र नरायण सिंह के नेतृत्व में वीक्षक प्रभात रंजन , सुनील सिंह , शशी रंजन , रंजन कुमार , धर्मराज सिंह , सत्यधिर सिंह , कृष्णा सिंह , संजय कुमार सहित अन्य कर्मी परीक्षा कदाचारमुक्त को लेकर परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को सख्त दिशा निर्देश देते हुए चिट पुर्जे की सघन तलासी में जुटे रहें। जिस आयोजित परीक्षा का समापन 21 मई को होगी।
रवि प्रकाश ● रोहतास
विजुअल :