// इटारसी //
इटारसी में नारकोटिक्स टीम इंदौर ने 100 करोड़ रुपए की हेरोइन जप्त की। टीम ने बुधवार रात को इटारसी शहर के सूर्या होटल से नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों से बड़ी मात्रा में हेरोइन जप्त की है।
पकड़ाया गिरोह इंटरनेशनल गिरोह बताया जा रहा है। नारकोटिक्स की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई की पुलिस को खबर तक नहीं लगी। बाद में टीम ने जप्त हेरोइन और पकड़े गए लोगो को इटारसी थाने लेकर आई। दूसरे दिन गुरुवार को दिनभर थाने के एक कमरे में कार्रवाई चली। बताया जा रहा है कि पुलिस को इससे दूर रखा गया। नर्मदापुरम एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया की नारकोटिक्स टीम इंदौर द्वारा कार्रवाई की गई। करीब 20 किलो हेरोइन जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरी कार्रवाई नारकोटिक्स टीम इंदौर ने की है।वही नारकोटिक्स टीम की कार्यवाही से इटारसी पुलिस के खुफिया तंत्र ओर स्थानीय पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे है… R9. भारत जिला ब्यूरो नर्मदापुरम योगेश राजभर