उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ इलाहाबाद फैजाबाद के नाम बदलने की मांग के बाद अब यूपी के फर्रुखाबाद का नाम बदल कर पांचाल नगर नाम करने की एक मांग फिर उठी है

एंकर उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ इलाहाबाद फैजाबाद के नाम बदलने की मांग के बाद अब यूपी के फर्रुखाबाद का नाम बदल कर पांचाल नगर नाम करने की एक मांग फिर उठी है दरअसल उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने तकरीबन 2 साल पहले भी मांग उठाई थी कि फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर किया जाए लेकिन देश में कोरोनावायरस आ जाने के चलते पूरा मामला शांत हो गया लेकिन आज फिर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर कहा कि फर्रुखाबाद का नाम इतिहास में बहुत ही प्राचीनतम है फर्रुखाबाद जनपद तीन नदियों गंगा राम गंगा और काली नदी के मध्य बसा हुआ है और यह पौराणिक काल से समृद्ध है बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि फर्रुखाबाद ऐतिहासिक काल में पांचाल क्षेत्र कहलाता था यह शहर पांचाल राज्य की राजधानी थी और राजा द्रुपद की राजधानी कंपनी में ही राजकुमारी द्रौपदी का स्वयंवर भी हुआ था राजा द्रुपद की सेना छावनी शहर में निवास करती थी और आज यहां दो बड़े सेना के रेजिमेंट है एक राजपूत दूसरा सिखलाई बीजेपी सांसद ने हिंदू और जैन दोनों धर्मावलंबियों के लिए कंपिल का खास महत्व होने की बात कहते हुए कहा कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव में यहां पहला उपदेश दिया और 13 तीर्थंकर भगवान विमलनाथ जी के चारों कल्याणक गर्व जन्म दीक्षा और ज्ञान भी आए हुए थे और महात्मा गौतम बुद्ध का स्वर्गा बात रण भी विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में हुआ था एवं संकिसा में श्रीलंका कंबोडिया थाईलैंड बर्मा जापान आदि कई देशों के बड़े-बड़े बौद्ध विहार भी बने हुए हैं इन तीर्थ स्थानों पर देश-विदेश के पर्यटक को का आवागमन रहता है काशी की तरह यहां भी गली गली में शिवालय होने के कारण इस नगर को अपरा काशी के भी नाम से जाना जाता है कलयुग के हनुमान कहे जाने वाले बाबा नीमकरोरी महाराज जी की तपोस्थली नीमकरोरी धाम भी इसी जनपद में स्थित है और उनके नाम से जिले में एक स्टेशन भी है लेकिन मुगल शासकों के द्वारा भारत के बदले गए इतिहास में 1714 में फरूक शेयर ने भारतीय पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नगर का नाम अपने नाम के आधार पर बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया था फर्रुखाबाद जनपद की भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए फर्रुखाबाद जनपद का नाम बदलकर पांचाल नगर यात्रा काशी करने का बीजेपी सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है फिलहाल बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत लोकसभा में भाग लेने के लिए दिल्ली स्थित अपने आवाज से यह पत्र जारी कर फर्रुखाबाद जनपद का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!