एन. सी.अकादमी जोगाउर भाटपार रानी देवरिया, में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ ।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में 6th और 8th क्लास के बच्चों ने भाग लिया । 6th क्लास से भाग लेने वाले बच्चों में अदनान,अलीशा ने
पोल्लुशन,बादल, रीता , सरगम ने वाटर साइकिल, इशित ने सोलर सिस्टम, सुफिया ने तेर्बन मॉडेल वाइंड, रिया ने सोलर सिस्टम, वसिम ने कलर, तथा मधु ने डे -नाईट रोटशन का मॉडेल बनाया।

वही 8th क्लास से नार्जिश, सोरम ने चंद्रयान -3, प्रीति ने इको सिस्टम श्रुति ने वाटर साइकिल, सर्जन खुशी ने सोलर इर्रिगेशन सिस्टम, आनन्या, प्रतिभा,मनीषा,अंचल,रागिनी नंदनी अल्शिफ़ा ने चंद्रयान -2 सचिन, प्रिंस,अंगद,अनुप,अनुज ने सोलर एनर्जी, तथा मनी, साहिल,अररौ ने अगनी-3 का मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी अपनी हुनर का जलवा बिखेरा । इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक। शेषनाथ चतुर्वेदी जी है जिनकी देख रेख में यह । विद्यालय काफी प्रगति पर है आपको बताते चलें कि इस विद्यालय में वेल क्वालिफाइड अध्यापक रखे गँए है । जिनके नाम कुछ इस प्रकार है । गौरी शंकर दुबे दिग्विजय कुमार विपिन कुमारराहुल गुप्ता अनीस आर्यन आफरीन खातून अल्पना दुबे सपना कुमारी विश्वकर्मा अंशु सिंह और नाजिया ये अध्यापक गण हीरे की तरह तरासने का कार्य कर रहे हैं। आर 9 भारत से रुस्तम अली की रिपोर्ट