एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार को जिले के सदर ब्लाक सहित सभी नौ ब्लाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे आरम्भ हुई। इस दौरान सभी ब्लाक गेट पर सीआरपीएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। पुलिसकर्मी मतदाताओं को चेक करने के बाद अंदर जाने की अनुमति प्रदान कर रहे थे। एमएलसी चुनाव के लिए जिले में चन्दौली, चकिया, शहाबगंज, नौगढ़, नियामताबाद, धीना, बरहनी, धानापुर, चहनियां को मतदान केंद्र बनाया गया है। कुल 1720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। शांतिपूर्ण चुनाव के लिये मतदान केंद्र के पास परिसर में दो दर्जन के करीब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई है जो शाम 4 बजे तक चलेगी। फिलहाल शांति पूर्ण मतदान चल रहा है। मतदान करने के लिए अभी इक्का दुक्का ही मतदाता पहुंच रहे हैं।