एसडीएस के छात्रों में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट एक छात्र घायल पहुंचा सदर कोतवाली लगाई न्याय की गुहार

एसडीएस के छात्रों में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट एक छात्र घायल पहुंचा सदर कोतवाली लगाई न्याय की गुहार ललितपुर:- आपको बताते चलें कि एसडीएस के छात्रों में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट एक छात्र को किया लहूलुहान पहुंचा सदर कोतवाली लगाई न्याय की प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित छात्र में सदर कोतवाली मैं एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थी शिवम् पुरोहित तनय सतीश नारायण पुरोहित, मुहल्ला तालाबपुरा, ललितपुर का निवासी है। प्रार्थी एस०डी०एस० स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है कि आज दिनांक 23.04.2022 को समय करीब सुबह 10.30 बजे जब प्रार्थी लंच टाइम में खाना खा रहा था तभी हितार्थ जैन तनय नामालूम निवासी वॉटर बॉक्स के पास तालाबपुरा ललितपुर आया और आकर प्रार्थी का लात मार दी तब प्रार्थी ने हितार्थ जैन से मना करते हुये लात मारने का कारण पूछा जिस पर वह प्रार्थी के साथ झगड़ा करने लगा तब झगडा होते देखकर विद्यालय अध्यापक आ गये जिन्होनें आकर झगड़ा समाप्त कराते हुये आगे से झगड़ा न करने की बात कहते हुये अपनी-अपनी कक्षा में भेज दिया कि समय करीब दिन में 12.00 बजे जब विद्यालय की छुट्टी हुई तब प्रार्थी स्कूल के पीछे बाले गेट से घर के लिये अपनी साईकिल से निकल आया और जैसे ही प्रार्थी कचहरी चौराहे पर पीपल के पेड़ के पास पहुंचा तो हितार्थ जैन तनय नामालूम ने अपने दोस्त हरीनारायण तनय नामालूम निवासी तालाबपुरा डोडाघाट ललितपुर अरर्नव जैन तनय नामालूम निवासी विदुआ कॉलोनी के पास तालाबपुरा ललितपुर ने प्रार्थी को पकड़ लिया और गालिया देते हुये तीनो मिलकर प्रार्थी के साथ लात घूसों से डण्डो से मारपीट करने लगे, तब मारपीट होते देखकर राह चलते लोग आ गये जिन्होनें आकर बीच बचाव किया तो उक्त तीनो भाग गये। मारपीट से प्रार्थी को कई चोट आयी है।
ललितपुर से रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!