केंद्र सरकार की 2022 23 की बजट सिर्फ उद्योगपतियों बड़े कारपोरेट घरानों की है: कमेश सिंह चेरो
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अखिल भारतीय किसान महासभा पलामू जिला सचिव एवं भाकपा माले सतबरवा प्रखंड सचिव कमेश सिंह चेरों ने कहां की केंद्र की मोदी सरकार जो बजट लाया है वह वजह बड़े कारपोरेट पूंजीपतियों के लिए बजट है गरीब मजदूर किसानों छात्र नौजवानो सिर्फ लॉलीपॉप का चटनी है उन्होंने बताया कि इस देश में बेरोजगारी का महामारी करो ना जैसी खतरनाक बीमारी से भी जायदा है किसानों को दुगनी आय का झांसा नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने का झांसा रखा के रखा रह गया इसलिए 2022 23 का बजट गरीबों का हित का नहीं यह सरकार हर समय अमीरों के लिए बजट से लेकर रेल भेल हवाई अड्डा पूंजीपतियों की घराने करने में सक्षम रहा है इस बजट में कहीं भी किसी भी तरह का पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों खेत में लगे और अन्नदाता किसानों एवं महिलाओं की वजट नहीं है इससे हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए गांव गांव में बैठक कर भंडाफोड़ करेंगे उन्होंने कहा की यह सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है यह सरकार किसी भी कीमत में महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकतीहै बल्कि बढ़ावा देने के सिवा गरीब मजदूर किसानों छात्र नौजवानों के लिए कुछ नहीं करेगी
सतबरवा से प्रेम कुमार का रिपोर्ट