कोटा ग्रामीण ब्रेकिंग
कोटा श्योपुर के दो राज्य के मवेशियों की भूख मिटाने के लिए अब एक दूसरे राज्य के क्षेत्रों में आ जा सकेगा पशुओं का चारा
कोटा जिले के खातौली क्षेत्र में पढ़ने वाली श्रीरघुवीर गौशाला उदयपुरा के गौशाला संचालक पूर्व सरपंच हनुमान सिंह हाडा द्वारा मध्यप्रदेश श्योपुर जिले के कांग्रेश विधायक बाबू लाल मीणा जंडेल से मिले और पिछले दिनों श्योपुर जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गए चारा रोक आदेश को विधायक द्वारा हटवाया गया जिससे राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के क्षेत्र के लोगों मैं खुशी दौड़ पड़ी और क्षेत्रों में गौशाला और पालतू मवेशियों को पेट भर चारा मिल सकेगा इस सराहनीय कार्य को लेकर लोगों ने विधायक एवं गौशाला संचालक का धन्यवाद दिया