खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पनतेहड़ा में हैल्थ मेले का शुभारंभ किया।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पनतेहड़ा में हैल्थ मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार विभिन्न स्थानों पर आमजन के लाभ के लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर रही है; इन आयोजनों से लोगों को बहुत सी स्वास्थ्य सुविधाएं एक स्थान पर मिल रही हैं। इस शिविर के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से जहाँ कोरोना महामारी के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों आशा वर्करों, अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने हम सभी की वायरस से सुरक्षा, संक्रमण होने पर देखभाल व उपचार और टीकाकरण करने में अहम् भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मैं जनहित के प्रति समर्पित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी निष्ठा और निस्वार्थ सेवा भाव को नमन करता हूँ।