आगरा देहात
खेरागढ़ तहसील के इरादतनगर क्षेत्र में शिव मंदिर की जमीन को कब्जाने का आरोप
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खेरागढ़ उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया
खेरागढ़ तहसील के सैया ब्लॉक इरादत नगर गोहर्रा गांव में बरसों पुराने महादेव मंदिर के पास मुसलमानों ने कब्र बना कर महादेव मंदिर की जमीन को हड़पने की की साजिश ग्रामीणों के बताने पर विश्व हिंदू परिषद में यह मामला अपने हाथ में ले लिया है खेरागढ़ उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया इस मामले की जल्द से ही जांच कराई जाए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद धरना प्रदर्शन करेगा जिस में उपस्थित जिला संपर्क प्रमुख सतेंद्र भारद्वाज प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र वर्मा खंड अध्यक्ष अशोक त्यागी नीरज पराशर प्रखंड को रक्षा प्रमुख अजीत बघेल प्रखंड सह मंत्री पंकज उपरेती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिर्पोट : भुवनेश्वर पोनियां
आगरा R9भारत