location Agra
Ripotar
Sanjay Singh
SULG खेरागढ़ में बिजली विभाग के खिलाफ पीढ़ित परिजनों और सविंदकर्मियों का फूटा आक्रोश
खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात्रि सड़क हादसे में घायल संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत के बाद शनिवार शाम को परिजनों और अन्य संविदा कर्मी साथियों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने मृतक के शव को तहसील गेट पर रखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आक्रोश जताते करीब साढ़े आठ बजे के जगनेर के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर मेवली बांध के पास की हैं। सरेंधी विद्युत सब स्टेशन पर संविदाकर्मी लाइनमैन 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रमेश चंद श्रीवास्तव निवासी रसूलपुर, खेरागढ़ तैनात था.रात्रि में बिजली के कार्य से संबंधित जगनेर पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बुलाया। वह बाइक से सरेंधी से जगनेर आ रहा था और सामने से एक तूरी से भरे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.हादसे की जानकारी पर लाइनमैन के साथी पहुंच गए और उसे उपचार के लिए जगनेर सीएचसी ले गए.जहां उसकी मौत हो गई.विद्युत संविदा कर्मी की मौत के बाद परिवार और विद्युत संविदाकर्मी में आक्रोश फैल गया. उन्होंने आज मृतक के शव को तहसील कार्यालय के गेट पर रखकर विद्युत संविदा कर्मी के परिवार को मुआवजा देने एवं विद्युत विभाग के जेई पर लगाया मौत का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया. मामले की सूचना मिलते पहुंचे तहसील परिसर के गेट पर सीओ महेश कुमार पहुँच गए.सीओ ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए.तब जाकर लोगो ने मृतक के शव को उठाया.