खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है, इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है:

खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है, इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है:कुलपति

लोकेशन मधेपुरा बिहार

जिला ब्यूरो अमीर आजाद

बिहार के मधेपुरा जिला स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की अंगीभूत इकाई केपी महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता कुलपति डाॅ. आर. के. पी. रमण ने कही खेल का हमारे जीवन में काफी महत्व है, इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

वे सोमवार को के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज में आयोजित वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन कर रहे थे।
उद्घघाटन के मौके पर कुलपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित किया और इसका खेल पर भी प्रतिकूल असर पड़ा था। लेकिन अब खेल सहित सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।

कुलपति ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन ने कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को भी गंभीरता से लिया है। इसके कारण हमने राज्यस्तरीय एकलव्य एवं तरंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लें और बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रौशन करें। आज खेलों में कैरियर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। अब खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब वाली बात नहीं है।

इस दौरान महाविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय के संस्थापक के स्मृति कुलपति सहित महाविद्यालय परिवार के द्वारा सर्वप्रथम माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कुलपति महोदय का अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं कुछ पूछ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कुलपति महोदय के द्वारा टॉस की प्रक्रिया कर परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ किया गया।

कुलपति ने कहा कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। साथ ही जो विद्यार्थी किसी भी विधा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाएगा।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के उपसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय का खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आज पहली प्रतियोगिता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने की। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन की अपेक्षाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. मो. अली अहमद मंसूरी और धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभाग के महेंद्र मंडल ने किया।

इस अवसर पर डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. विजय पटेल, डॉ. सज्जाद अख्तर, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. चंद्रशेखर आजाद, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. बरदराज, डॉ. रितु रत्नम, डॉ. सिकंदर कुमार, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. अमित रंजन, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राघवेंद्र, डॉ. दीपक कुमार, नीरज कुमार नीराला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!