गरीब शोषित पीड़ित वंचित बहुजन समाज के अधिकार को लेकर भीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट भीमराव गौतम जी ने उठा रहें हैं आवाज

गरीब शोषित पीड़ित वंचित बहुजन समाज के अधिकार को लेकर भीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट भीमराव गौतम जी ने उठा रहें हैं आवाज

 

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर विकाश खण्ड पटेहरा कला,तहसील मड़िहान प्रांगण में (डॉo भीमराव सामाजिक सेवा समिति) भीम सेना के तत्वाधान में खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा कला, मड़िहान मिर्जापुर को माO राज्यपाल व माO मुख्य्मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व श्रीमानजी मंडलायुक्त मीरजापुर, श्रीमानजी जिलाधिकारी मीरजापुर, श्रीमानजी मुख्य विकाश अधिकारी मीरजापुर को सम्बोधित तेरह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। आपको बताते चलें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक सहित बहुजन समाज के हक और अधिकार से संबंधित ज्ञापन था।
खण्ड विकास अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते समय सुश्री अनीता राज (प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा) भीम सेना ने कहा कि विकाश खण्ड पटेहरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पात्र आवास, शौचालय व पेंशन वंचित हैं वही नहर में पानी न होने के कारण किसान सिंचाई के लिए परेशान वही हाल ही में हुए असमय बारिश ओला वृष्टि के कारण किसानों का नुकसान हुए फसल का मुयाजा की मांग , प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस पर रोक तथा प्राथमिक व पुर्व माध्यमिक विद्यालयो में शिक्षको तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियो को गैर जनपद स्थान्तर करके शिक्षण कार्य कराने आदि तेरह सूत्र ज्ञापन
मीरजापुर से बाबूलाल राव रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!