गेंहू उपार्जन के लिए 16 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे किसान
बैतूल, 12 मार्च 2024

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान 16 मार्च तक पंजीयन करा सकेगे। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 01 मार्च 2024 तक निर्धारित थी, जिसे शासन द्वारा 6 मार्च तक बढ़ाई गई थी। किन्तु अभी तक विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम हुआ है। ऐसे में जिले में गेंहू पंजीयन से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाने के लिए किसान पंजीयन पोर्टल 16 मार्च तक खुला रहेगा।