*R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
तहसील रिपोर्टर नीरज कुंजाम
बीजाडांडी मंडला
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का सेक्टर बैठक हुई संपन्न
नारायणगंज ब्लॉक के अंतर्गत गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के सेक्टर बैठक के तीसरे चरण में माड़ोगढ़ सेक्टर में बैठक रखा गया जिसमें सर्वप्रथम ठाकुर देव में हल्दी चावल से तिलक लगाकर गोंगो कर आगंतुक अतिथियो को हल्दी चावल से स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के सभी ब्लॉक पदाधिकारी वा सदस्य एकत्रित होकर यूनियन को संगठित कर विस्तार करने पर चर्चा – परिचर्चा की गई l शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार वा संस्कार के मुद्दों में हमेशा आवाज उठाने वाले यूनियन से प्रेरित होकर नवीन छात्र – छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किए बैठक दौरान आगामी 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने संबंधी चर्चा की गई l
इस दौरान ये रहे उपस्थित :- तिरु माखन लाल सोयाम, तिरु पूरन सिंह मरावी ,मोहन सिंह मरावी, गर्जन मरावी, नंदू नरते ,दिलराज मार्को, अखिलेश्वर वरकड़े, मनेश कोर्चे, शिवकुमार नर्ते, भारत, नरेंद्र, शर्मिला मरावी, मनीषा परते, दुर्गेश्वरी वरकड़े, ज्योति वरकड़े, गायत्री, साधना परस्ते, यशवंत, ब्रजेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l