चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत लीमडीह में सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न — विधायक फूल सिंह राठिया रहे मुख्य अतिथि
लीमडीह//ग्राम पंचायत लीमडीह में आज सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मंच का निर्माण ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देगा।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सरपंच श्रीमती सुधा डोरे, लाल कंवर, राजेन्द्र कुमार पाटले, रजनीकांत पटेल, जगदीश दिवाकर, लखन दिवाकर, हरीश कंवर, प्रमोद श्रीवास, महेत्तर पटेल, शेष नारायण पटेल, संतोष पटेल, सुदर्शन कंवर, विजय कंवर, रमेश कंवर, मुन्ना सिदार, तथा मनहरण पटेल सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विधायक राठिया ने भूमि पूजन के उपरांत निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने आयोजन को सामुदायिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।