कोटा खातोली
कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी
ग्रामीण पुलिस ने की अवैध धारदार हथियार के खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्तियों के पास से छूरा व तलवार सहित किया गिरफ्तार
कोटा जिले के ग्रामीण एसपी कावैद्र सिंह सागर के आदेश फालना में आज कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातोली द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत करते हुए अवैध जुआ सट्टे का अवैध हथियार आपराधिक तत्व के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गुमान पुत्र अनुसार जाति मोगिया उम्र 26 साल निवासी रोहिली टापरी थाना इटावा वह पहलाद पुत्र शंकरलाल जाति मोगिया उम्र 40 साल निवासी रोली का टापरा थाना इटावा को सार्वजनिक स्थान पर अवैध लोहे का छुरा धारदार व धारदार की तलवार ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया
जानकारी में पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि गश्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. गुमान पुत्र हंसराज जाती मोगया व 2.पहलाद पुत्र शंकरलाल जाति मोगया को सार्वजनिक स्थान पर अवैध धारदार छुरा व लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया।