डॉ अभिनीत शर्मा ने
घुमारवीं क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा का औचिक निरीक्षण किया।

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा का खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने अचानक दौरा किया जिसमें उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजो का हाल चाल भी पूछा और स्वास्थ्य केंद्र के सभी सेक्शन के कर्मचारियों की जांच की और उन्हें अपना कार्य ठीक से करने की सलाह दी। साथ मे लम्बे समय से लोगो की शिकायत थी कि दन्त रोग का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में नही हो रहा है तो लोगो की समस्या को देखते हुए दन्त चिकित्सा का कमरा ठीक न होने की वजहा से काम न होने पर दन्त चिकित्सक के कमरे को 9 जून से पहले शिफ्ट करने के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनमोल को आदेश दिए ताकि दन्त रोग के लोगो को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर डॉ स्वाती, खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल, खंड लेखाकार अरविंद शर्मा उपस्थित थे।