चंदवारा में महाराजा अहिवरन जयंती मोदी बरनवाल मिलन सह सम्मान सभा का आयोजन हुआ सम्पन्न l

चंदवारा में महाराजा अहिवरन जयंती मोदी बरनवाल मिलन सह सम्मान सभा का आयोजन हुआ सम्पन्न l

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट l

 

चंदवारा : चंदवारा पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित राज मार्केट में महाराजा अहिवरन की जयंती मोदी बरनवाल परिवार के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l मौके पर महाराजा अहिवरन जयंती पर कई पदाधिकारीगण के द्वारा समाज में एकता का संदेश देते हुए महाराजा अहिवरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष अजय बर्णवाल, समाज सेवी महरू मोदी , सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, चंदवारा प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष विनोद बर्णवाल, डॉक्टर सुनील कुमार मोदी,पंचायत अध्यक्ष मनोज मोदी, कोडरमा पुर्व सचिव विनोद कुमार, कोडरमा कोषाध्यक्ष प्रकाश मोदी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर मोदी, युवा प्रदेश सचिव अजय बरनवाल, मौजूद थे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो के द्वारा अपने समाज के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभाने की बात कही l मौके पर जिला अध्यक्ष अजय बरनवाल ने कहा कि समाज ओर संगठन को मजबूत करने के लिए एकता बहुत जरूरी है l वही महिलाओं के द्वारा भक्ति भजन गीतों से मन मोह लिया l मनोरंजन के तौर पर कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी बहुत ही उत्सव के साथ देखा गया l कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम सभी महाराजा अभिवरण जी के बताए नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया l
मौके पर प्रकाश मोदी, रामजी मोदी, सत्येंद्र मोदी संजीत मोदी राज किशोर मोदी संतोष मोदी विजय मोदी, संजय कुमार उजाला चंदन कुमार मोदी पंकज मोदी दिलीप मोदी राजेश मोदी, सुधीर मोदी अनिल कुमार रौनक कुमार, दीपक कुमार सतीश मोदी महेश मोदी आनंद मोदी, गोविंद मोदी राहुल मोदी सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल, दशरथ मोदी, अशोक मोदी सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!