सतगावा से कौशल पांडेय की रिपोर्ट
सतगावां प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा गुरुवार को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन )का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्प्पन हुआ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, बीपीओ उपेन्द्र कुमार बीआरसी राजेंद्र प्रसाद ,प्रशिक्षक के रूप में रविकांत कुमार गुप्ता,संजीव कुमार ,सुनिल कुमार दास,मोहम्मद जमील अख्तर आदि थे प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ग प्रथम से तीन के बच्चों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का अवगत कराना है इसका आयोजन निपुण भारत योजना के तहत किया जा रहा है प्रशिक्षण का लक्ष्य है कि बच्चों को तीसरी कक्षा तक की दक्षता हासिल कराई जाए उन्हें पढ़ना लिखना एवं मूलभूत संख्या ज्ञान से परिचित कराना है एवं प्रशिक्षण में शिक्षकों को निरंतर क्षमता वर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर ब को 4 दिवसीय F. L .N प्रशिक्षण का 1 /2 बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी क्रांति कुमार चाँद एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड साधन सेवी मोहम्मद सहजाद आलम,संकुल साधनसेवी राजेन्द्र प्रसाद एवं नीतीश कुमार संपर्क फाउंडेशन से उपस्थित हुए अभय कुमार शर्मा, प्रभात कुमार ,भुनेश्वर यादव ,रविन्द्र रजक,राजीव रंजन,रंजीत कुमार,हाकिम अंसारी,विजय कुमार ,सुनील कुमार पांडेय, विष्णु प्रसाद यादव रेणुका देवी,महेश राम,मीणा कुमारी, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।