चौकाघाट में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू

चौकाघाट में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू

आलोक कुमार सिंह, वाराणसी

सुविधा
• मंगलवार को हुआ पहला सिजेरियन प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
• जनपद में प्रसव संबंधी सुविधाओं का लगातार हो रहा सुदृढ़ीकरण

वाराणसी, 08 मार्च 2022 –
जनपद में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट में प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है। मंगलवार को यहां हुकुलगंज निवासी जूली चौहान का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।
जिले में प्रसव संबंधी सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के तीन राजकीय चिकित्सालयों व दो एमसीएच विंग समेत दो ग्रामीण सीएचसी, छह ग्रामीण पीएचसी एवं 115 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर 24 घंटे प्रसव की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस क्रम में अब शहरी सीएचसी चौकाघाट पर भी सामान्य व सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है। मंगलवार को यहाँ ऑपरेशन से पहला सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। उन्होने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। विभाग का पूरा प्रयास है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति को चिकित्सीय व स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
सीएचसी चौकाघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनमोहन ने बताया कि हुकुलगंज की रहने वाली जूली चौहान (22 वर्ष) को सोमवार को यहाँ प्रसव पीड़ा के कारण भर्ती कराया गया। काफी प्रयास के बाद भी सामान्य प्रसव संभव नहीं हुआ तब मंगलवार को उसका आपरेशन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ रोली रानी, डॉ चाँद तारा ने ऑपरेशन किया। वहीं स्टाफ नर्स उर्मिला सिंह व सुशीला देवी ने ऑपरेशन में सहयोग किया।
इन केन्द्रों पर 24 घंटे सातों दिन प्रसव की निःशुल्क सुविधा मौजूद –
– जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा
– एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा
– एमसीएच विंग, पं. डीडीयू चिकित्सालय पाण्डेयपुर
– एसवीएम चिकित्सालय, भेलूपुर
– एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर
– शहरी सीएचसी चौकाघाट
– ग्रामीण सीएचसी अराजीलाइन
-सीएचसी चोलापुर
-पीएचसी बड़ागांव
-पीएचसी चिरईगांव
-पीएचसी पिंडरा
-पीएचसी हरहुआ
-पीएचसी सेवापुरी
-पीएचसी काशी विद्यापीठ
-अन्य 115 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!