छत्तीसगढ़ रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक (छ.ग. राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) का गरिमामय आगमन कोरबा के पंचवटी विश्राम गृह हुआ

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक (छ.ग. राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) का गरिमामय आगमन कोरबा के पंचवटी विश्राम गृह हुआ

कोरबा//जिले में प्रथम उनके आगमन पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने गरिमामय एवं आत्मीय स्वागत किया गया l

 

 

बैठक में प्रह्लादक रजक ने समाज की एकता और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हितों और भविष्य की दिशा तय करना में युवा शक्ति सबसे अहम है। समाज में अलग-अलग फिरकी में बंटे लोगों को एक समाज एक संगठन के साथ एकता का संदेश दिया इसी क्रम में आगामी कार्यक्रम के आदर्श पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में युवा-युवती परिचय सम्मेलन, युवा-युवावती नामांकन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, खेल कूद कार्यक्रम को बढ़ावा देने एवं आने वाले समय में वार्षिक सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी पर भी सहमति बनी।

उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें, ताकि समाज की एकता और जिले का संदेश पूरे क्षेत्र में रहे। प्रह्लाद रजक ने यह भी कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

पप्पू गार्डन रशियन हॉस्टल के पास बन रहे सर्व धोबी समाज के भवन का भी निरीक्षण किये और आगामी दिनों में भव्य उद्घाटन और राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम करने के लिए कहा l

इस अवसर पर भाजपा शासन की जनकल्याणकारी मंजूरी को राजकार बोर्ड के माध्यम से धोबी समाज तक पहुंचने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे, ताकि प्रत्येक परोपकारी परिवार को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में धोबी समाज के पदाधिकारी मिलाप बरेठ, पुरुषोत्तम बरेठ, संतोष बरेठ, गिरधारी बरेठ, अर्चना रुझिना, प्रदीप, दर्शन रजक, मनोज रजक, राजाराम निर्मलकर, राजेश, बबलू, विकास निर्मलकर विक्की, बिहारी रजक, महेंद्र,
संतोष कर्ष गुरुजी, रामनारायण निर्मलकर, प्रवीण रजक ,अमित निर्मलकर , मिलाप बरेठ, प्रदीप, रामनाथ बरेठ, सुरेंद्र कुमार ,गोपेश्वर , टी आर बरेठ,राजेश कर्ष, बिसाहू रजक , गिरधारी बरेठ, सदानंद बरेठ, लक्ष्मी , पूरण कर्ष, रामेश्वर रजक , विष्णु प्रसाद बरेठ, दिगम्बर लाल कर्ष, दीनानाथ निर्मलकर , डी आर बरेठ राजाराम निर्मलकर ,दर्शन कुमार रजक ,दिनेश बरेठ, मनोज रजक , संतोष कुमार बरेठ, गिरधारी रजक , नरेंद्र कुमार ,लकेश्वर कर्ष , रमेश बरेठ ,नंदकुमार बरेठ, समारुलाल बरेठ, अभिषेक कर्ष,मुकुल कर्ष , राम गोविन्द बरेठ हिमांशु कर्ष सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थि रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!