बारां पंकज राठौर
छबड़ा विद्युत विभाग में किसान के साथ मारपीट का आरोप !! बिजली अधिकारी की हिटलर गिरी
छबड़ा में सोमवार को विद्युत विभाग कार्यालय में बड़ी घटना सामने आई है।किसान धीरप सिंह लोधा के साथ JEN राजनीश चावला द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है।घटना कार्यालय परिसर में हुई और वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी वारदात को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं विभाग की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।