ब्रेकिंग आगरा
जगनेर में पत्थरों की अवैध ढुलाई, डॉ नूतन ठाकुर ने की जाँच की मांग,
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने थाना जगनेर, आगरा में रात 12 बजे से सुबह 06 बजे तक रोजाना सैकड़ों की संख्या में कृषि कार्यों के लिए ख़रीदे गए ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से पत्थर की ढुलाई होने का आरोप लगते हुए इसकी जाँच की मांग की है.
डीजीपी यूपी तथा अन्य को भेजी शिकायत में नूतन ने कहा कि ये सभी ट्रैक्टर काफी ओवरलोड होते हैं तथा अवैध रूप से पत्थर की ढुलाई करते हैं. इससे जगनेर थाना तथा अन्य सीनियर अफसरों को हर माह लाखों रुपये की कमाई बताई गयी है.
उन्होंने सबूत के रूप में 4 विडियो दिए हैं जो 21 अप्रैल 2022 के जगनेर क्षेत्र से अवैध ढुलाई के बताये गए हैं. उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है.