जनपद सीतापुर के मछरेहटा कस्बे के चंद कदमो की दूरी पर स्थित माता भैरोसेनी का दरबार भक्तो की सम्पूर्ण मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है ।कोई भी भक्त यदि नैमिषारण्य जाता है तो सबसे पहले माता भैरोसेनी के दरबार मे मत्था जरूर टेकता है ।जिस प्रकार माता वैष्णव देवी के दर्शनोपरांत भैरो नाथ के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है उसी प्रकार बाबा मछँदर नाथ की नगरी में विद्दमान माता भैरोसेनी अपने भक्तों के ऊपर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में अपने बच्चो पर अपनी ममता को बरसाती है ।जो भी भक्त नैमिषारण्य आदि देवी माँ ललिते के दर्शनोपरांत माता भैरोसेनी के दर्शन करता है माता उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती है ।नवरात्रि के प्रथम दिवस से लेकर समापन दिवस के अवसर तक माता रानी के दरबार मे भक्तो का जमावड़ा लगा रहता है ।क्षेत्र एवं बाहर के भक्तो के द्वारा माता रानी के दरबार मे हवन एवम कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया जाता है ।माता भैरो सैनी अपने भक्तों पर साक्षात रूप में कृपा बरसाकर भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण करती है ऐसा भक्तो ने बताया ।मंदिर के पुजारी राम किशोर तिवारी ने बताया कि वर्ष में दो बार माता जी के दरबार मे भक्तो द्वारा मेले का आयोजन व कथा भागवत का आयोजन किया जाता है ।चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस एक कलश यात्रा निकाली गई जो कि मंदिर से कलश संकल्पी भक्तो ने ब्रत के साथ साथ अपने अपने हाथों में कलश लेकर घट भरने नैमिष रोड स्थित हरिद्वार तीर्थ गए ।जहाँ पर सभी भक्तो ने कलश भरे व पुनः मंदिर आकर पूजन विधान कर अपने अपने घरों में व वही स्थित यज्ञशाला में स्थापित कर नौ दिन तक ब्रत रहने का संकल्प लिया ।मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम सभी भक्तो के सहयोग से ही समपन्न होते है मछरेहटा कस्बे मे निकली माता रानी की कलश यात्रा
ललित कुमार R9 भारत