जल जंगल जमीन को बेच रही हैं सरकार : कमलेश सिंह चेरो
पलामू जिला के सतबरवा थाना अंतर्गत आज ग्राम रेवा रातू बिचली पहाड़ सतमी पहाड़ मैं ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया इस बैठक अध्यक्षता वकील बहार अंसारी एवं संचालन भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य कामरेड हकीक अंसारी ने किया इस बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के पलामू जिला सचिव एवं भाकपा माले सतबरवा प्रखंड सचिव कमेश सिंह चेरो शामिल थे कमेश सिंह चोरों ने कहा की यहां की उपायुक्त और सरकार पूंजीपतियों के हाथों जल जंगल जमीन को बेच रही है यह पहाड़ इस इलाके का धरोहर है और कुछ दिन पहले ग्रेफाइट निकालने के लिए बड़े पूंजीपतियों के हाथों लीज हो चुका है उन्होंने कहा की अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले हर समय जल जंगल जमीन बचाने को लेकर संघर्ष करती रही है आगे भी करेगी ग्रामीणों ने एकमुश्त लोग ने कहा की किसी भी कीमत में हम इस पहाड़ को उजाड़ने नहीं देंगे पहाड़ के साथ-साथ अगल-बगल कई किसानों का रैयती जमीन है जिस में भी बोर करा कर देखा गया है इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है कि हम उजड़ कर कहां जाएंगे उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को बहुत बड़ी बैठक आयोजित किया गया है उसी दिन से आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया जाएगा जिस प्रकार से पांडू प्रखंड में धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति आंदोलन कर रहे हैं उसी तरह यहां भी बिचली पहाड़ सतमी पहाड़ एवं किसानों को जमीन पर्यावरण को प्रदूषित करने से रोकने के लिए आंदोलन किया जाएगा किसी भी कीमत में इस पहाड़ को एवं इस जमीन को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा 21 फरवरी 2022 की बैठक के बाद उपायुक्त पलामू से लेकर रांची तक आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा इस बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित थे भीम सिंह दिल मोहम्मद मियां इस्लाम अंसारी विनोद सिंह सूबेदार मोची प्रदीप भुईयां सोहन सिंह कबूतरी देवी सुगनी देवी जनेश्वर सिंह सहित कई लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा
सतबरवा से प्रेम कुमार का रिपोर्ट