जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में भर्ती मरीज दुर्गा शंकर गुर्जर 16वर्ष पुत्र श्री जवान राम गुर्जर

22.09.2025 को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में भर्ती मरीज दुर्गा शंकर गुर्जर16वर्ष पुत्र श्री जवान राम गुर्जर,गांव कनोज ,केकड़ी जिला अजमेर जो कि दिनाँक 16.9.25 से भर्ती थाऔर इलाज के बाद भी ब्रेन डेड हो गया था,को चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम के द्वारा दिनांक 20.9. 2025 को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और आज परिजनों ने अंगदान का साहसिक फैसला लिया ,इसके लिये JLN Medical college प्रधानाचार्य व अधीक्षक का सहयोग रहा है साथ ही इस पूरे मामले (अंगदान प्रोग्राम) में SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी , नोडल ऑफिसर ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम डॉ मनीष अग्रवाल चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील भाटी’ और कोऑर्डिनेटर प्रभारी श्री रामप्रसाद मीणा एवं टीम (रामरतन खनगवाल ,अबरार अहमद ,ताराचंद ,लीलम मीना ,उर्वशी )का सहयोग रहा और 2 किडनी और 1 लिवर का SMS Hospital में सफल प्रत्यारोपण हुआ जिससे 3 लोगो को नया जीवन मिल सकेगा किडनीएक महिला मरीज 60वर्ष व दूसरी एक पुरूष मरीज 41वर्ष तथा लिवर एक पुरुष मरीज 62 वर्ष को ट्रांसप्लांट किया गया मरीज ह्रदय और फेफड़े suitable नही होने से नही लिए जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!