बिग ब्रेकिंग
जितेंद्र सेंगर निर्विरोध हुए एमएलसी
बांदा। भाजपा नें अपने को एक बार फिर राजनीति का थिंक टैंक साबित कर दिखाया। अपनी कूटनीति से वह बांदा -हमीरपुर निकाय चुनाव में नाम वापसी के दिन सपा प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी का नामांकन वापस कराने में कामयाब हो गयी। सपा प्रत्यासी के नाम वापसी से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। महोबा भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के निर्विरोध चुने जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रिका उपाध्याय, जीतू त्रिपाठी आदि भाजपाइयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। वही जीत की खबर सुनकर महोबा के विश्व हिंदू महासंघ ग़ौरक्षा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक अनमोल द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।