खातोली तलाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलाव खातोली में आज जिला परिषद सदस्य उमादेवी सिंगल के पति भामाशाह राजेंद्र सिंगल द्वारा इस भरी गर्मी के चलते हुए विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन कोटा जिला परिषद सदस्य उमा देवी द्वारा किया गया।

वी.ओ_कोटा जिला परिषद सदस्य उमा देवी सिंघल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु आज तलाव विद्यालय के लिए तलाव गांव के भामाशाह राजेंद्र सिंघल द्वारा वाटर कूलर भेंट कर पुण्य का काम किया है इसके लिए मैं भामाशाह का आभार व्यक्त करती हूं। उधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य ने बी भामाशाह राजेंद्र सिंह अलका आभार व्यक्त किया है।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी