जेजेएम के तहत खंडार क्षेत्र में 125 करोड़ रुपए की 91 परियोजनाओं में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार उजागर, सरकार ने जारी किए 7 अधिकारियों को नोटिस:— जितेंद्र गोठवाल
……………………………
167 गांवों को पहुंचाना था पेयजल,पिछली गहलोत सरकार ने एक भी गांव को नहीं पहुंचाया पानी,फिर भी 90 करोड़ रुपए उठा भुगतान:— जितेंद्र गोठवाल
………………………………….
बजट सत्र 2025 में उठाया था मामला, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:— जितेंद्र गोठवाल
……………………………………..
भाजपा सरकार का स्पष्ट संदेश, भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त:— जितेंद्र गोठवाल
………………………
जयपुर, 24 नवंबर 2025। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत खंडार विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020 में स्वीकृत 125 करोड़ रुपए की 91 परियोजनाओं में भारी अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से इन 91 स्कीमों के माध्यम से 167 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराना था, परंतु प्रदेश का दुर्भाग्य रहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने एक भी गांव को पानी नहीं पहुंचाया, फिर भी लगभग 90 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया।
गोठवाल ने बताया कि कई स्थानों पर जल स्रोत उपलब्ध ही नहीं थे, कई जगह सिर्फ ढांचे बनाकर छोड़ दिए गए, कई परियोजनाओं में पाइप डाले ही नहीं गए, जबकि कुछ स्थानों पर बिना पाइप लगाए बिल उठा दिए गए। गोठवाल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2025 के बजट सत्र में विधानसभा में यह मामला मजबूती से उठाया। इसके बाद मंत्री द्वारा एक कमेटी गठित की गई, जिसने हाल ही में 7 अधिकारियों को 16 सीसी के नोटिस जारी किए हैं। ऐसे में मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए जांच करवाई और घोटाले को उजागर किया। भाजपा सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में 91 स्कीमों में से रैंडमली चुनी गई 5 परियोजनाओं में करीब 40 लाख रुपए का घोटाला पाया गया। गोठवाल ने आशंका जताई कि पूरी 125 करोड़ की स्कीम में लगभग 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आ सकता है। यह साफ हो चुका है कि राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार का जल जीवन मिशन घोटाला राज्य का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार प्रकरण बनकर सामने आ रहा है। दोषियों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी