जेब से पर्स चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। थाना रुदावल पुलिस ने पर्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाने के एएसआई वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 2024 को मेनरोड जरार आगरा यू०पी० निवासी अश्वनी कुमार पुत्र श्रीदेव जाति वैश्य ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हनुमान मन्दिर के पास उसकी जेब से पर्स चोरी कर लेने के मामला दर्ज कराया था। प्रार्थी ने पर्स में 25000 रूपये नगद, आधार कार्ड व पेन कार्ड होना बताया। उक्त मामले में कार्यवाही करते हुये आरोपी जुगना पुत्र सजन उम्र 32 साल जाति बाबरिया निवासी स्टेशन मार्ग मण्डी लाखेरी थाना लाखेरी जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है।।
👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट👆