लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट रंजीत प्रजापति
स्लग- टायर फटने से खांही में पलटा बोलोरो डाला ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
एंकर- बरई जलालपुर कस्बे के निकट लखनऊ से लखीमपुर सब्जी लादकर ले जा रहा बोलोरो डाला का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई हादसे में ड्राइवर घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उसे जलालपुर निकट निजी चिकित्सक को दिखाया गया जानकारी के अनुसार छोटू निवासी फजुला गंज थाना मड़ियांवा लखनऊ प्रत्येक दिन गल्ला मंडी लखनऊ से सब्जी लादकर सीतापुर लखीमपुर इत्यादि मंडी ले जाता है प्रत्येक दिन की तरह आज भी लखनऊ गल्ला मंडी से सब्जी लाद कर लखीमपुर जा रहा था बरई जलालपुर कस्बे के निकट टायर फटने से अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा डाला ड्राइवर छोटू ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई हादसे में बोलोरो डाला खाई में जा गिरा डाला के परखच्चे उड़ गये हादसे में सड़क किनारे बैठी गाय भी घायल हो गई ।