ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल, कोडरमा रेफर
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को लिया हिरासत में
रिपोर्ट कौशल पांडेय
लोकेशन सतगावां

सतगावां। थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार स्थित मरचोई मोड़ के पास शनिवार की शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक दीपक कुमार, पिता पिंटू पंडित, निवासी टहरो, गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक किसी कार्य से बासोडीह बाजार आया था। इसी दौरान बीआर 27 जीए 7291 नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर मरचोई मोड़ के निकट उसे अपनी चपेट में ले गया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की सहायता से बालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगावां लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक की पहचान रोहित कुमार (35 वर्ष), पिता राजो रजवार, निवासी कुहिला, थाना अकबरपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
दीपक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोग हादसे से आहत हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।