चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ढेंगुरडीह में ग्रामीण क्रिकेट का महाकुंभ अंतर्गत फाइनल मुकाबले में बासीन ने मारी बाज़ी
* जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ पुरस्कार वितरण
कोरबा// कोरबा ग्राम पंचायत सिमकेदा के आश्रित ग्राम ढेंगुरडीह में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह, खेल भावना और भारी जनसमर्थन के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बासीन एवं कुदमुरा टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बासीन की टीम ने विजय प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि कुदमुरा की टीम उपविजेता रही।
इस खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती राठिया तथा जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में कुल चार टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार बासीन (₹15,001), द्वितीय पुरस्कार कुदमुरा (₹10,001), तृतीय पुरस्कार दुर्गापुर (₹5,001), चतुर्थ पुरस्कार कमतरा (₹3,001), प्रदान किये गए।
प्रतियोगिता अंतर्गत प्रत्येक मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार समाजसेवी मुकेश कुमार राठिया द्वारा प्रदान किया गया, जिससे खिलाड़ियों में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया, भाजपा पूर्व महामंत्री हेमलाल झारिया, विधायक प्रतिनिधि मानसिंह राठिया, युवा नेता सुंदर सिंह राठिया, जनपद सदस्य बलेंदर राठिया, सरपंच बुधवारो राठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।
इस सफल प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष ननकी राम, उपाध्यक्ष शिव कुमार, कोषाध्यक्ष कमल सिंह, सचिव आत्माराम के साथ परमेश कुमार, संतोष कुमार, महेश राम, जगदेव सिंह, लाला राम, बाबूलाल, कमलेश, गौतम, सयगून, जोतराम, कृष्णकुमार, संजय, अनिल, बलिंदर, जयमल, गणेश, मालिकराम, राजेंद्र, चनेश, जग्गू, चंद्रशेखर, प्रकाश, रोहित, श्यामलाल, अमृत लाल, भीमसिंह, शिव प्रसाद, मदनलाल, बृजभान, ध्वजाराम, राधे, दिलीप सहित समस्त सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।