स्लग – तिकोनिया कांड के मुख्य आरोपी का सुप्रीम कोर्ट से आएगा फैसला।
स्क्रिप्ट – अशोक शुक्ला।
दिनांक-18-04-2022
एंकर – लखीमपुर खीरी मे तिकुनीया हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय ग्रहराज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट का आएगा फाइनल फैसला
वी ओ – दरअसल 3 अक्टूबर 2021 को हुई लखीमपुर खीरी तिकुनीया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को 10 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी, किसान पक्ष के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में आशीष मिश्र की ज़मानत के विरोध में याचिका दायर की थी, किसान पक्ष के वकील सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे, सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण, एडवोकेट शशांक सिंह और एडवोकेट मोहम्मद अमान ने हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र की जमानत के खिलाफ SLP (स्पेशल लीव प्रीडीशियन) सुप्रीम कोर्ट में एडमिट की थी, स्पेशल लीव प्रीडीशियन एडमिट हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में बीते 24 मार्च, 30 मार्च, 4 अप्रैल और 14 अप्रैल को सुनवाई की गई, और सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा था, जहां आज 18 अप्रैल को आशीष मिश्र की ज़मानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट फाइनल फैसला सुनाएगी, और आज तय यह हो जाएगा कि तिकुनीया हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को जमानत पर रेहाई बरकरा रहेगी या उनकी जमानत खारिज कर उन्हें जेल में दोबारा जाना पड़ेगा।