तृतीय जेठीमंगल पर लक्ष्मण नगर में दो भंडारों का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट-लवकुश शुक्ला
हरगांव कस्बे मे जेठ माह के तीसरे मंगल पर भी तमाम जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ।
गुरदेव नगर वार्ड के मुहल्ला लक्ष्मण नगर मे स्थित मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इसवर्ष भी सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भंडारे आधारशिला रखने वाले स्व०विनय शुक्ला उर्फ छोटू की सृमृति मे उनकी आयुवर्ग की मित्र मंडली के द्वारा संयोजित किया जाता है। इसके प्रमुख संयोजक अमित तिवारी उर्फ छोटूने बताया कि हमारी टीम मे अर्पित व शानू शुक्ला, तनू सक्सेना,संदीप गुप्ता मनोज कोरी,पंकज यादव,नीरज दीक्षित, दिलीप टेंट हाउस सहित मुहल्ले के सभी परिवारों के युवा अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते है तथा मुहल्ले मे स्थित व्यापारियों का तथा स्व०विनय शुक्लाके परिवार का आर्थिक व आध्यात्मिक सहयोग रहता है तथा उनके भाई लवकुश,शर्बेश व अंकित का संक्षण तथा वसुंधरा ट्रेडिंग कं० के प्रोपराइटर विवेक शुक्ला,डा०सुरेश वर्मा व अरूणेश त्रिपाठी जी के निर्देशन में शुद्धता व स्वच्छता के साथ पूरे मुहल्ले को हनुमानजी जी की कृपा प्राप्त होती है।
ग्यातव्य है कि सभासद व मा०अधिशासी अधिकारी के द्वारा अश्वासन के बावजूद आदर्श नगर पंचायत के द्वारा पानी की व्यवस्था नही उपलब्ध कराई जासकी