गढ़वा से राम मनोज मिश्र कि रिपोर्ट

गढ़वा : तेलंगाना में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान श्रवण कुमार राम का शव 48 घंटे बाद मंगलवार की देर शाम पैतृक गांव सोनडीहा लाया गया। जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार राम की मौत रविवार को मध्य रात्रि बिजली करंट लगने से तेलंगाना में हो गई थी। श्रवण कुमार राम धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के रहने वाला है। श्रवण कुमार राम 81 बटालियन 2013 बैच के जवान थे। श्रवण अपने कैंप में इलेक्ट्रीशियन कार्य का देखरेख करते थे। इसी दौरान रविवार की मध्य रात्रि बिजली की करंट के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रवण का शव हैदराबाद से फ्लाइट से रांची लाया गया । इसके बाद रांची से एंबुलेंस के माध्यम से सड़क मार्ग से उनका शव घर लाया गया। शव पहुंचते ही सोनडीहा गांव में कोहराम मच गया। हर किसी की आखें नम हो गई। परिजनो के चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन रहा। शव पर प्रशासन से लेकर ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किया, अंतिम संस्कार के लिए जब शव यात्रा निकाली गई तो भारत माता की जय श्रवण कुमार अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा श्रवण तेरा नाम रहेगा कि नारे से पूरा क्षेत्र गुंज उठा। श्रवण का अंतिम संस्कार मलिया नदी में किया गया। मुखाग्नि श्रवण कुमार राम के चार वर्षीय पुत्र आदित्य रजक ने दी। मौके पर सेना के जवान के अलावे धुरकी थाना के थाना प्रभारी सदानंद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण मजूद थे।