कोडरमा मुकेश गोस्वामी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सतगावां, मरकच्चो, डोमचांच की मतगणना शुरू
कोडरमा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव, 2022 के मद्देनजर द्वितीय चरण में सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड में संपन्न मतदान प्रक्रिया हेतु आज उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मतगणना की प्रक्रिया ब्रज गृह बागीताड़ स्टेडियम में शुरू हो गयी है।