थाना सदर धौलपुर जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया जाकर जुआरियों के कब्जे से 9370 रूपये ताश के पत्तों को किया जब्त , नसीब खान पुत्र आसीन खां, पिंकू पुत्र देवीराम, मनोज पुत्र रनसिंह, राकेश पुत्र हाकिम सिंह, विष्णु पुत्र मुरारी लाल,कोमल सिंह पुत्र रामैश्वर,रामवरन पुत्र चेतराम को गिरफ्तार किया गया है।
संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर