खराज-ए-अकीदत के साथ मनाया गया हुजूर मस्तान बाबा का उर्स…
अरेराज। अरेराज प्रखंड के मलाही थाना अंतर्गत चिंतामनपुर गांव में हज़रत शाह नुरुल होदा उर्फ हुजूर मस्तान बाबा के उर्स बड़े हीं धूम धाम से अदब व एहतराम के साथ आयोजन का इन्काद किया गया। यह उर्स की मकबरा काफी पूराना और कई मायने में शक्ति शाली है । यहां आने वाले लोगों की उम्मीद कभी खाली नहीं जाता है।इस लिए यहां इस उर्स का साल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया जहां काफी आकर्षक तरीके से मेला लगा हुआ था।और भी सभी जरुरत के चिजो की दूकानें सजी थी। वहीं इस उर्स में बहुत ही दूर दूर से मस्तान बाबा के दीवाने हजारों की संख्या में आए हुए थे जिसको लेकर प्रशासन द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर जा रही थी पुलिस प्रशासन के द्वारा भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया गया था। उक्त उर्स में दूर दूर ओलमा व शोअरा तशरीफ आये हुए थे। वही जलसा के संबोधन के दौरान हज़ूर मस्तान बाबा की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया…वही कहां गया बाबा की जिंदगी को अपने जीवन में उतारे जिससे आपको अच्छी सीख मिलेगी। जीवन में बुरे काम से आप बच पाएंगे। आपसी भाईचारे की सिख मिलती है। वहीं ओलमा द्वारा युवाओं से अपील करते हुए कहा गया कि बच्चों को अवश्य पढ़ें बच्चों का अच्छी शिक्षा से ही आने वाली पीढ़ी की भविष्य उज्जवल होगी। वही शायरी तरन्नुम नसीब रजा ने अच्छी-अच्छी मनकबत पढ़कर सुनाइए जिससे लोगों ने नारे तकबीर नारे रिसालत की नारा गूंज उठी और उक्त इस्तकबाल पुरजोर की गई…वही उन्होंने अपनी शायरी करते हुए कहा कि दर पे बुला रहे है मस्तान शाह हमारे सदका लुटा रहे है मस्तान शाह हमारे… जलसा के बाद मजार शरीफ पर चादर पोशी होने लगी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिली। उक्त मौके पर मौलाना जमशेद रजा, मासूम रजा, समीर अहमद, आजाद आलम, मकसूद आलम, मौलाना मंजर साहब, नसीब रजा, मोहम्मद आजाद अली खान, वालंटियर जीशान खान, सरफराज खान, शाहनवाज खान, किस्मत खान सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे…