असम के हाईलाकांडी जीले से जीला चीफ ब्यूरो सिप्रीयान डायास के रिपोर्ट:-
Reported by
Siprian Dias Hailakandi
दर्शकों के लिए इस वक्त की हाईलाकांडी जीले से एक बिग ब्रेकिंग न्यूज।

एंकर :- सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में आज हाइलाकांडी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम इजाज़ुर रहमान लस्कर (19) है। आरोप है कि उसने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और वीडियो पोस्ट किए थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, इजाज़ुर रहमान लस्कर हाइलाकांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गामारिया इलाके का निवासी है। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की हत्या की घटना का समर्थन करते हुए उसने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार युवक में उग्रपंथी विचारधारा की प्रवृत्ति देखी गई है। हाइलाकांडी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने सबसे पहले उक्त आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान में लिया। इसके बाद मामले की जानकारी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन सहित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हाईलाकांडी जीले से जीला चीफ ब्यूरो सिप्रीयान डायास के रिपोर्ट। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को गिरफ्तार युवक को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आगे की जांच के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसने या किन लोगों ने इजाज़ुर रहमान को इस तरह के उकसाने वाले वीडियो और टिप्पणियां करने के लिए प्रेरित किया था। पुलिस के अनुसार, यह विवादित पोस्ट बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की भीड़ द्वारा नृशंस हत्या की घटना को लेकर की गई थी।इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी और कड़ी कर दी है। हाईलाकांडी जीले से जीला चीफ ब्यूरो सिप्रीयान डायास के रिपोर्ट