दीपक ने किया होली मिलन शुभारंभ, सिंगरा को बताया मेदिनीनगर का पहला घर

दीपक ने किया होली मिलन शुभारंभ, सिंगरा को बताया मेदिनीनगर का पहला घर

मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र का पहला घर है सिंगरा। हम इसके गोद में पले-बढ़े, खेले-कूदे हैं। सिंगरा समेत पलामू मुख्यालय की हर समस्या के समाधान के लिए दीपक तिवारी खड़ा मिलेगा। होली के रंग में मेदिनीनगर नगरनिगम के पहले छोर से निगम के विपक्ष दीपक तिवारी ने समाज को अपना जीवन समर्पित करने का ऐलान कर दिया।
मेदिनीनगर नगरनिगम के सिंगरा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने फीता काट कर किया। सिंगरा शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक तिवारी ने 5100 रूपये नगद के साथ सौ बोरा सिमेंट मंदिर निर्माण में दान की। साथ ही भविष्य में जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर दीपक तिवारी ने कहा कि सिंगरा शहर की नाक है। होली मिलन का कार्यक्रम एक बड़ा संदेश दे रहा है कि जाति, धर्म, भेदभाव, गिले-शिकवे भूलकर हम अपने समाज को सही दिशा में लेकर चलें। पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने बताया कि आने वाली पीढ़ी की चिंता तभी दूर होगी, जब हमारा वर्तमान खुशहाल होगा। समाज के लिए ही हमें दूसरा जीवनदान मिला है। हमारा सबकुछ समाज के लिए समर्पित है। मौके पर शिव मंदिर प्रांगण का भ्रमण कर दीपक तिवारी ने गांव की पहचान को संजोने एवं संवारने के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि युवा आगे आकर अपना योगदान दें, हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। पलामू के भोजपुरी स्टार हैप्पी चंद्रम और उनकी टीम ने जहां रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, वहीं अबीर गुलाल लगाकर उपस्थित गणमान्य लोगों ने होली की शुभकामना एक दूसरे को दी। मौके पर भाजपा नेता किशोर पाण्डेय, अध्यक्ष संतोष शुक्ला, लव शुक्ला, मदन राम, परवेज अख्तर, दिलीप शुक्ला, वरूण शुक्ला, उमेश शुक्ला, सोनी शुक्ला, सुमन, आनंद, शशि, पप्पू, रंजीत, विजय, टिंकू, गोपाल राम, राजू शुक्ला समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!