दोपहर बाद चली धूलभरी आंधी, आसमान में छाए बादल, धूप से मिली राहत
बयाना। आज दोपहर बाद मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज धूल भरी आंधी चली।जिससे मौसम में आए इस बदलाव के बाद तापमान में काफी गिरावट आ गई और लोगों को तेज धूप व भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। हालांकि तेज धूल भरी आंधी चलने से लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ। आंधी के साथ आई धूल दुकानों व घरों में घुस गई। बाजारों में आए लोगों को भी धूल की बजह से परेशानी हुई। तेज धूप में छांव के लिए बाजारों में लगाए गए त्रिपाल भी उड गए। वहीं खलिहानो में रखा भूसा आंधी के वेग से उडकर खेतों में फैलकर नष्ट हो गया। वहीं शादी विवाह वाले परिवारों को तेज धूलभरी आंधी के कारण अपनी व्यवथाऐं बनाने में काफी दिक्कतें हुई। इस दौरान घंटों तक बिजली गुल रहने से भी लोगों को परेशानीयां उठानी पडी।
R9 भारत के लिए बयाना भरतपुर से चुन्नीलाल धाकड़ की रिपोर्ट।